मलेरिया और कुपोषण मुक्ति हेतु सार्थक पहल करने पर बल, मुख्य सचिव ने दन्तेवाड़ा और बीजापुर के अधिकारियों की बैठक में दिये निर्देश

दंतेवाड़ा(बीएनएस)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप गरीबी उन्मूलन अभियान के लिये कारगर कार्ययोजना तैयार कर उसे बेहतर ढंग से क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। इसके साथ ही मलेरिया और कुपोषण मुक्ति के लिये सार्थक पहल किया जाये। उक्त निर्देश मुख्य सचिव आर पी मण्डल ने दन्तेवाड़ा कलेक्टोरेट के डंकिनी सभागार में दन्तेवाड़ा एवं बीजापुर जिले के जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक के दौरान दिये। बैठक में लोक निर्माण तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के सचिव सिदार्थ कोमल परदेशी, संस्कृति विभाग के सचिव पी अनबलगन, प्रधान मुख्य वन संरक्षक राकेश चतुर्वेदी, प्रबन्ध…