कलेक्टर द्वारा किया गया बीज प्रक्रिया केन्द्र का शुभारंभ, अब जिले मे ही उत्पादित बीजो से हो सकेगा फसलो का उत्पादन

कोण्डागांव। छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम लिमिटेड के तत्वाधान मे निर्मित बीज प्रक्रिया केन्द्र कोण्डागांव का उद्घाटन 17 दिसम्बर को कलेक्टर नीलकंठ टेकाम द्वारा किया गया। इस बीज प्रक्रिया केन्द्र से जिले मे उत्पादित धान के बीजो का प्रसंस्करण कर उन्नतशील बीजो का उत्पादन संभव हो पायेगा। जिससे जिले के किसानो को बीजो की उपलब्धता सुलभ होगी तथा बीजो के संदर्भ मे आत्मनिर्भता प्राप्त होगी। इस हेतु जिले के विभिन्न ग्राम चलका, कोनगुड, बयानार, करंजी, कोकोडी, बोलबोला, बड़े कनेरा, माकड़ी, बड़ेघोड़सोड़ा, कुसमा के 74 कृषकों द्वारा कृषि विभाग के माध्यम से बीज निगम में बीज उत्पादन हेतु धान की दुर्गेश्वरी, बमलेश्वरी, चंद्रहासिनी एमटीयू 1010 व अन्य किस्मों के प्रजनक,आधार व प्रमाणित बीजों के उत्पादन हेतु 67 हेक्टयर रकबे के लिए पंजीयन कराया गया था जिनसे लगभग 3000 क्विंटल धान बीजो का उत्पादन होगा। जिसके लिए 3 टीपीएच की ग्रेडिगं मशीन स्थापित की गई है तथा 1500 मीट्रिक टन के 3 गोदामो का निर्माण किया गया है। यह बीज प्रारंभिक प्रजनक के रूप मे सवंर्धित किये जायेेंगे इनसे आधार एंव प्रमाणित बीजो का प्रसंस्करण का आगामी वर्षो मे किया जायेगा। तत्पश्चात इन बीजो का प्रमाणिकरण जांच एंव टैगिंग के पश्चात यह बीज सोसायटी एंव प्रक्रिया केन्द्र के माध्यम से सीधे किसानो को उपलब्ध करायें जायेगें। मौके पर कलेक्टर ने प्रक्रिया केन्द्र का निरीक्षण कर उसकी क्रियाविधि का विवरण लिया तत्पश्चात किसानो से भेंट करते हुए कहा किसानो को उन्नतशील बीज की किस्मे उपलब्ध कराकर जिले मे फसलो का उत्पादन बढ़ा कर किसानो को आत्मनिर्भर एंव आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाया जा सकता है। इस अवसर पर सहायक संचालक कृषि बीएस बघेल, अनुविभागीय अधिकारी कृषि उग्रेश देवांगन, वरिष्ठ कृषि अधिकारी जी.आर.नाग एंव छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम लिमिटेड के कर्मचारियों के साथ क्षेत्र के किसान उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.