त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन : दूसरे चरण में बस्तर और लोहाण्डीगुड़ा विकासखण्ड में 31 जनवरी को होगा मतदान

जगदलपुर(बीएनएस)। त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2019-20 के तहत दूसरे चरण में बस्तर जिले के बस्तर और लोहण्डीगुड़ा विकासखण्डों में शुक्रवार 31 जनवरी 2020 को मतदान होगा। दूसरे चरण में भी मतदान सवेरे 6.45 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा। मतदान के तुरंत बाद मतदान केन्द्रों में ही मतगणना होगी।

विकासखण्ड बस्तर में 216 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इसके लिए 864 मतदान कर्मियों को तैनात किया गया है। इसी तरह विकासखण्ड लोहण्डीगुड़ा में 138 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। बस्तर विकासखण्ड में कुल 10 संवेदनशील तथा लोहण्डीगुड़ा विकासखण्ड में 27 संवेदनशील और 24 अति संवेदनशील मतदान केन्द्र चिन्हित किए गए हैं। इन दोनों विकासखण्डों में कुल एक लाख 58 हजार 727 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इसमें 77 हजार 038 पुरूष और 81 हजार 689 महिला मतदाता शामिल हैं। विकासखण्ड बस्तर में कुल एक लाख 07 हजार 130 मतदाताओं में 52 हजार 522 पुरूष और 54 हजार 608 महिला तथा लोहण्डीगुड़ा विकासखण्ड में कुल 51 हजार 597 मतदाताओं में 24 हजार 516 पुरूष और 27 हजार 081 महिला मतदाता शामिल हैं।

2044 पदों के लिए 3689 उम्मीदवार मैदान में पंचायत आम निर्वाचन के तहत पहले चरण में बस्तर और लोहण्डीगुड़ा विकासखण्ड में जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच और पंच के कुल 2 हजार 044 पदों के लिए 3689 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

विकासखण्ड बस्तर में जिला पंचायत सदस्य के 04 पद हैं। इसके लिए 14 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इसी तरह जनपद पंचायत सदस्य के 24 पदों के लिए 86, सरपंच के 87 पदों के लिए 315 तथा पंच के 873 पदों के लिए 2115 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। विकासखण्ड बस्तर में सरपंच के कुल 88 पदों के लिए निर्वाचन होना था लेकिन 01 पद निर्विरोध होने के कारण 87 पदों पर निर्वाचन होगा। इसी तरह पंच के 1212 पदों के लिए निर्वाचन होना था। इनमें 05 पदों के सभी नाम निर्देशन पत्र खारिज होने तथा 334 पदों पर एक ही उम्मीदवार होने के कारण पंच के कुल 873 पदों के लिए निर्वाचन होगा।

इसी तरह विकाससखण्ड लोहण्डीगुड़ा में जिला पंचायत सदस्य के 01 पद के लिए 05 उम्मीदवार, जनपद पंचायत सदस्य के 13 पदों के लिए 44 सरपंच के 46 पदों के लिए 168 तथा पंच के 385 पदों के लिए 942 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। विकासखण्ड लोहण्डीगुड़ा में जिला पंचायत सदस्य के 02 पद हैं। एक पद पर एक ही उम्मीदवार होने के कारण निर्विरोध निर्वाचन के स्थिति है। अब एक पद के लिए निर्वाचन होगा जिसके लिए 05 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। सरपंच के 49 पदों में से 01 पद के लिए सभी नाम निर्देशन पत्र खारिज होने तथा 02 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन स्थिति होने के कारण 46 पदों पर निर्वाचन होगा। पंच के 652 पदों में से 07 पदों के लिए कोई नाम निर्देशन पत्र प्राप्त नहीं हुआ। 01 पद पर सभी नाम निर्देशन पत्र खारिज होने तथा 259 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन होने की स्थिति होने के कारण पंच के 385 पदों पर निर्वाचन होगा।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.