राज्य स्तरीय युवा महोत्सव : मुंगेली जिले के युवा करेंगे युवा महोत्सव में अपना प्रदर्शन

रायपुर। स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का रंगारंग और मनमोहक आयोजन राजधानी रायपुर में 12 जनवरी से प्रारंभ हो रहा है। 12 जनवरी से प्रारंभ होने वाले राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में मुंगेली जिले के 193 युवाओं द्वारा छत्तीसगढ़ की संस्कृति से युवा महोत्सव का मंच सजायेंगे। राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में मुंगेली जिले के छत्तीसगढ़ की पारंपरिक लोकनृत्य में 15 वर्ष से 40 वर्ष आयु समूह के महिला एवं पुरूष प्रतिभागी भाग लेंगे। इनमें सूरज यादव एवं उनके साथी, लोकनृत्य में ही 40 वर्ष से अधिक आयु समूह के मोतीराम एवं उनके साथी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। लोकनृत्य पंथी में लक्ष्मीकांत जटेजा एवं उनके साथी द्वारा आकर्षक पंथी नृत्य की प्रस्तुति देंगे। छत्तीसगढ़ की धरा में बसी लोकनृत्य सुआ नृत्य में शिवकुमारी एवं उनके साथी द्वारा सुआ नृत्य की इंद्रधनुषी छंटा बिखेरेंगी।

छत्तीसगढ़ की पारंपरिक कर्मा नृत्य में राजेंद्र कुमार एवं उनके साथी द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी। राऊत नाचा महोत्सव में कु. आरती यादव एवं उनके साथियों द्वारा राउत नाचा की परिधान में दोहा के माध्यम से दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करेंगे। लोकगीत में 15 वर्ष से 40 वर्ष आयु वर्ग के कलाकार सूर्यकांत कुर्रे के नेतृत्व में तथा 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के कलाकार सुशीला ध्रुव के नेतृत्व में अपनी रंगारंग प्रस्तुति देंगी। एकांकी नाटक प्रतियोगिता में अजय कुमार राजपूत, शास्त्रीय गायन हिन्दुस्तानी में हरनारायण वस्त्रकार और हीरालाल पटेल, सितार वादन में हिमांशु मिश्रा और गोविंद मक्कड़ तथा बासुरी वादन में कमलेश यादव, तबला वादन में गोविंद मक्कड़, हारमोनियम वादन में हरलीन कौर मक्कड़ व भोजराज आचार्य, कु. पूजा ठाकुर, दीपक राज, गिटार वादन में रवि देवांगन, कत्थक नृत्य में डिंकी केशरवानी, वक्तव्य कला में सूरज यादव द्वारा अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। इसी तरह राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में फुगड़ी प्रतियोगिता में कु. लक्ष्मी गंधर्व, भौरा प्रतियोगिता में राजेश्वर राजपूत, कु. सरिता राजपूत, गेड़ी दौड़ प्रतियोगिता में राकेश ध्रुव, कु. माधुरी, पारंपरिक वेशभूषा साज-सज्जा प्रतियोगिता में कु. अंजनी कुर्रे, चित्रकला प्रतियोगिता में कु. यशस्वी खुसरो, निबंध प्रतियोगिता में गिरीश गोगिया, वाद-विवाद प्रतियोगिता में सूरज शर्मा, क्वीज प्रतियोगिता में अजय कुमार तिवारी, फूड फेस्टिवल प्रतियोगिता में सरिता बर्मन एवं पूर्णिमा दीवान भाग लेंगी। राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में कबड्डी पुरूष वर्ग में फूलचंद यादव और कबड्डी महिला वर्ग में कु. लक्ष्मी ध्रुव के नेतृत्व में खेला जायेगा। खो-खो प्रतियोगिता पुरूष 15 से 40 वर्ष आयु वर्ग में साहिल जायसवाल और खो-खो प्रतियोगिता महिला 15 से 40 वर्ष आयु वर्ग में कु. धनेश्वरी के नेतृत्व में अपनी जौहर दिखायेंगी।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.