वित्तमंत्री सीतारमण के ऐलान से बाजार में दीवाली, सेंसेक्स में 10 साल में एक दिन के भीतर सबसे बड़ी उछाल, सेंसेक्स 2000 और निफ्टी 11 हजार पार

नई दिल्ली। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के कंपनियों के लिये कॉरपोरेट कर दर में घटाने के ऐलान से बाजार में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स में 1900 से ज्यादा अंकों की भारी बढ़त देखी गई जो पिछले 10 वर्षों के दौरान एक दिन में सर्वाधिक उछाल है।

वित्त मंत्री के ऐलान के बाद सेंसेक्स के साथ-साथ निफ्टी में भी तेजी देखी गई है। बीएसई सेंसेक्स 1921.15 अंकों (5.3 फीसदी) की तेजी के साथ 38,014 अंकों पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी 569.40 अंकों (5.5 फीसदी) की तेजी के साथ 11,274.20 पर बंद हुआ। यहीं नहीं, कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स 2284 अंकों की अधिकतम बढ़त पाने में सफल रहा।

इससे पहले 18 मई 2009 को सेंसेक्स में 2111 अंकों की बढ़त हासिल की थी। पर्सेंटेज के लिहाज से देखे तो यह 6.15 फीसदी की बढ़त 16 मई 2014 के बाद की सबसे बड़ी बढ़त रही। मोदी सरकार को पहले कार्यकाल में उसी दिन स्पष्ट बहुतम मिला था। िनफ्टी में इंट्रा डे में 713 अंकों की बढ़त 18 मई 2009 के बाद की सबसे बड़ी है। विश्लेषकों का कहना है कि कॉरपोरेट टैक्स में कटौती बाजार के लिए बहुत बड़ा सकारात्मक कदम है।

शेयर बाजार में सेंसेक्स पैक के मारुति, एमएंडएम, एचडीएफसी बैंक, टाटा मोटर्स, यस बैंक, टाटा स्टील, एलएंडटी, आइसीआइसीआइ बैंक, बजाज ऑटो और रिलायंस में 9 फीसदी तक की तेजी दिखाई दी।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.