सामुद्रिक शास्त्र कहता है कि पैर का अंगूठा अपने पास वाली उंगली के बराबर होना चाहिए। इसके अलावा पैर की आखिरी उंगली का उसके पास वाली उंगली से बड़ा होना भी बहुत अच्छा माना गया है। जानिए पैर का अंगूठा और अन्य उंगलियों से क्या-क्या जाना जा सकता है – पैर का अंगूठा और उसके पास वाली उंगली, दोनों आपस में मिलते हों तो ऐसे लोगों को किस्मत का साथ कम ही मिल पाता है। ऐसे लोगों का अंगूठा छोटा और पास वाली उंगली बड़ी हो तो पहले लड़के या…
दिन: नवम्बर 6, 2019
”इंसान को अपने पैर जमीन पर ही रखने चाहिए”: अभिनेता बोमन ईरानी
न्यूज़ डेस्क। नौर्वे के ओस्लो में आयोजित 17वें बौलीवुड फैस्टिवल में बोमन ईरानी को भारतीय सिनेमा में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। हालिया फिल्मों ‘मेड इन चाइना’ और ‘झलकी’ में भी उन के किरदार को सराहा गया। बौलीवुड अभिनेता बोमन ईरानी हमेशा अपने अद्भुत प्रदर्शन और प्रतिष्ठित किरदारों के लिए पहचाने जाते हैं। मगर बहुत कम लोगों को पता होगा कि बोमन ईरानी ने अपने कैरियर की शुरुआत बतौर वेटर और फिर बतौर फोटोग्राफर की थी। जबकि वे कालेज के दिनों में थिएटर किया करते थे। फोटोग्राफी करतेकरते…