रायपुर। एक जनवरी 2020 को 8 वर्ष अथवा उससे अधिक की सेवा अवधि पूर्ण करने वाले व्याख्याता (पं./न.नि) एवं शिक्षक (पं./न.नि) का स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन किया जाना है। जिला पंचायत रायपुर द्वारा पदनामवार एकीकृत ग्रामीण एवं शहरी वरिष्ठता सूची का प्रकाशन जिला पंचायत कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित करते हुए चस्पा किया गया है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रायपुर के निर्देश पर सर्व संबंधितों को सूचित किया जाता है कि उक्त प्रदर्शित की गई प्रारंभिक वरिष्ठता सूची में यदि कोई त्रुटि अथवा दावा-आपत्ति हो तो 20 जनवरी 2020 तक कार्यालयीन समय में आवेदन आवश्यक सहपत्र संलग्न करते हुए शिक्षक सहायता केन्द्र, कक्ष क्रमांक बी-9 प्रथम तल जिला पंचायत रायपुर में प्रस्तुत कर सकते हैं। जिला पंचायत रायपुर द्वारा दावा-आपत्ति हेतु निर्धारित अंतिम तिथि के पश्चात किसी भी प्रकार से प्राप्त दावा-आपत्ति स्वीकार नहीं किया जाएगा।