रायपुर(बीएनएस)। प्रतिबंधित मादक दवाईयों का सेवन करके युवा वर्ग में नशे की आदत तथा उससे बढ़ते हुए अपराधों के संबंध में लगातार शिकायतें मिलने पर कांकेर रेंज के उप पुलिस महानिरीक्षक संजीव शुक्ला ने मेडिकल स्टोर संचालकों की बैठक ली। पुलिस अधीक्षक कार्यालय कांकेर में आयोजित बैठक में श्री शुक्ला ने मेडिकल स्टोर संचालकों को किसी भी स्थिति में डॉक्टर की प्रिस्क्रिपशन पर्ची के बिना प्रतिबंधित दवाईयों की बिक्री नहीं करने के निर्देश दिए है। बैठक में कांकेर जिले के लगभग 60 मेडिकल स्टोर संचालकों ने भाग लिया। मेडिकल स्टोर संचालकों को समस्त दवाईयों की निर्धारित मात्रा से अधिक मात्रा का भण्डारण नहीं करने तथा युवा पीढ़ी को स्वस्थ्य बनाए रखने के लिए पुलिस विभाग की प्रतिबद्धता में मेडिकल स्टोर्स संचालकों से सहयोग करने की अपील की गई। मेडिकल स्टोर संचालकों ने पुलिस विभाग द्वारा बताए गए दिशा-निर्देशों और कानूनी प्रावधानों के तहत कार्य करने की अपनी प्रतिबद्धता प्रकट की। बैठक में पुलिस अधीक्षक कांकेर भोजराम पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर, उप पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम सहित सभी थाना प्रभारी उपस्थित थे।
संबंधित समाचार
-
राज्य में रायगढ़ से शुरू हुआ एफसीआई में कस्टम मिलिंग का चावल जमा कराने का सिलसिला, मुख्यमंत्री की दूरदर्शी सोच और उदार फैसलों का नतीजा
रायपुर। छत्तीसगढ़ में अभी समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की शुरुआत हुए हफ्ते भर का समय... -
राज्य सरकार कृषि क्षेत्र सहित इससे जुड़े हर उद्यम के विकास के लिए कृत-संकल्पित : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजधानी स्थित एक निजी होटल में छत्तीसगढ़ प्रदेश राइस मिलर्स एसोसिएशन द्वारा... -
मुख्यमंत्री ने प्रगतिशील कृषकों, कृषि से जुड़े स्व-सहायता समूहों एवं संस्थानों को किया सम्मानित
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां एक निजी होटल में आयोजित किसान समिट एवं अवार्ड...