‘मुख्यमंत्री ने बच्चों को निर्भीक होकर परीक्षा देने व पालकों को सकारात्मक बनने की दी सीख’

धमतरी(बीएनएस)। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आमजनता के नाम संबोधन का मासिक कार्यक्रम लोकवाणी की सातवीं कड़ी का आज प्रसारण आकाशवाणी एवं क्षेत्रीय समाचार चैनलों के माध्यम से सुबह 10.30 से 10.55 के बीच किया गया। ‘परीक्षा प्रबंधन एवं युवा कैरियर के आयाम‘ विषय पर मुख्यमंत्री श्री बघेल ने प्रदेश सहित जिले के विद्यार्थियों एवं पालकों से आगामी परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए अपनी बातें साझा की। लोकवाणी की आज कड़ी के प्रसारण के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नगर निगम के महापौर श्री विजय देवांगन ने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश की आमजनता के पालक होने के नाते बच्चों को निर्भीक होकर, बिना किसी मानसिक दबाव के परीक्षा में शामिल होने की बात कही। प्रदेश की भावी पीढ़ी के बेहतर एवं स्वस्थ निर्माण के लिए मुख्यमंत्री ने बेहतरीन सुझाव एवं टिप्स विद्यार्थियों व पालकों को दिए, वह सराहनीय है।

नगरपालिक निगम कार्यालय के सभाकक्ष में लोकवाणी के प्रसारण के उपरांत महापौर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने आगे कहा कि प्रत्येक बच्चे की अलग-अलग पारिवारिक एवं सामाजिक परिस्थितियां होती हैं तथा उनमें अलग-अलग हुनर विद्यमान होते हैं। इसलिए दूसरों से तुलना करने के बजाय पालक उन्हें प्रोत्साहित करें, न कि नतीजों के पीछे भागें। नगर निगम के सभापति अनुराग मसीह ने कहा कि मुख्यमंत्री ने गत माह आयोजित युवा महोत्सव में प्रदेश की युवा पीढ़ी के द्वारा अनुशासित वातावरण में दी गई प्रस्तुतियों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने आगे कहा कि धमतरी जिले के प्रतिभागियों ने भी अपने हुनर का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न विधाओं में सफलता हासिल की, जिससे जिला गौरवान्वित हुआ है। पूर्व विधायक हर्षद मेहता, वरिष्ठ नागरिक मोहन लालवानी ने लोकवाणी को आमजनता के विचारों का आइना निरूपित करते हुए इसे मुख्यमंत्री के संवाद का बेहतर जरिया बताया। इसके अलावा निगम के विभिन्न वार्ड के पार्षदों, वरिष्ठ नागरिकगण तथा निगम के आयुक्त आशीष टिकरिहा ने भी लोकवाणी का श्रवण किया।

प्री मेट्रिक, पोस्ट मेट्रिक छात्रावासों के विद्यार्थियों ने सुनी लोकवाणी:- मुख्यमंत्री के संबोधन का कार्यक्रम लोकवाणी की सातवीं कड़ी का प्रसारण हुआ। स्थानीय वार्ड में स्थित प्री मेट्रिक, पोस्ट मेट्रिक छात्रावासों में छात्राओं ने इसका लाभ लिया। इसे सुनने के बाद पोस्ट मैट्रिक हॉस्टल में निवासरत बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा कु. दिव्या नेताम ने कहा कि वास्तव में मुख्यमंत्री ने भय एवं तनाव से मुक्त होकर परीक्षा में शामिल होने की सलाह दी। बाल मनोविज्ञान को समझते हुए प्रत्येक माता-पिता को अपने बच्चों को कमतर नहीं आंकना चाहिए। बीएससी प्रथम वर्ष की कु. सारिका गायकवाड़ ने मोबाइल एवं सोशल मीडिया से दूर रहकर परीक्षा की तैयारी करने की बात कही। इसी तरह बीकॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा कु. किरण महिपाल, बीएसी की छात्रा कु. सतरूपा गायकवाड़, कु. कौशल्या नेताम, कक्षा 12वीं की छात्रा कु. हेमलता ने भी लोकवाणी की आज कड़ी में मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए सुझावों का अनुसरण करते हुए विद्यार्थियों को बिना भय और दबाव के उन्मुक्त ढंग से दुगने उत्साह के साथ इम्तिहान देने और कामयाबी हासिल करने करने की बात कही।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.