बालोद(बीएनएस)। प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी एवं संस्कृति मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत आज बालोद जिले के डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम कोसमी पहुँचकर प्रदेश की महिला एंव बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री अनिला भेेंडिया की माताजी स्वर्गीय नेकीन बाई को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। नेकीन बाई का विगत 10 फरवरी की रात्रि में निधन हो गया था। प्रभारी मंत्री श्री भगत ने स्वर्गीय नेकीन बाई के परिवारजनों से मुलाकात कर अपनी गहरी शोक संवेदना प्रकट की। उन्होंने उनकी पुत्री मंत्री अनिला भेंडिया, दामाद रविन्द्र भेंडिया एवं शोक संतप्त परिवारजनों को ढांढस बंधाया। स्वर्गीय नेकीन बाई को मुख्यमंत्री के सलाहकार रूचिर गर्ग, विनोद वर्मा और जनसम्पर्क आयुक्त तारन प्रकाश सिन्हा ने भी ग्राम कोसमी पहुँचकर श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ग्राम कोसमी पहुॅचकर स्वर्गीय नेकीन बाई को श्रद्धांजलि अर्पित की
