रायपुर(बीएनएस)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसान और मजदूरों के हक के लिए आजीवन संघर्षरत रहे डॉ. खूबचंद बघेल जी की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ. बघेल ने पहली बार छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण का सपना देखा। छत्तीसगढ़ में कई आदिवासी किसान आंदोलनों के प्रेरणा स्त्रोत और अग्रणी रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें इस बात का संतोष है कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था के पुनरूत्थान के डॉ. बघेल के सपने को साकार करनेे की दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं।
'छत्तीसगढ़' के स्वप्नदृष्टा, किसान और मजदूरों के हक के लिए आजीवन संघर्षरत रहे डॉ खूबचंद बघेल जी की पुण्यतिथि पर सादर नमन।
इस बात का संतोष है कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था के पुनरुत्थान के उनके सपने को साकार करने की दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं। pic.twitter.com/9YDbTdkd9V
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 22, 2020