रायपुर(बीएनएस)। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने विगत दिसम्बर माह में प्रदेश में संपन्न नगरीय निकाय आम निर्वाचन में भाग लेने वाले सभी उम्मीदवारों को प्राप्त मतों की जानकारी अपने वेबसाइट पर अपलोड की है। नगर निगमों, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के कुल दो हजार 238 वार्डों में पार्षद का चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को मिले मतों की संख्या आयोग की वेबसाइट cgsec.gov.in पर देखी जा सकती है। आयोग की वेबसाइट के होम पेज पर बांयी ओर नीचे की तरफ ‘नगरीय निकाय आम/उप निर्वाचन 2019 – जानकारी’ नाम से नया लिंक दिया गया है। इस पर क्लिक कर अभ्यर्थियों को मिले मतों की संख्या देखी जा सकती है।
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पिछले साल दिसम्बर में प्रदेश के 151 नगरीय निकायों के दो हजार 840 वार्डों में आम निर्वाचन तथा दो नगरीय निकायों के तीन वार्डों में उप निर्वाचन संपन्न करवाए गए थे। पार्षदों के चुनाव के बाद महापौरों एवं नगर पालिकाओं व नगर पंचायतों के अध्यक्ष का भी निर्वाचन कराया गया था। आयोग की वेबसाइट पर नवनिर्वाचित महापौरों, अध्यक्षों और पार्षदों की जानकारी पहले ही अपलोड की जा चुकी है। आयोग ने कहा है कि इन जानकारियों को तैयार करवाने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी किसी तरह की त्रुटि को लिपिकीय त्रुटि मानी जाएगी और आयोग के पास संधारित मूल रिकॉर्ड को ही मान्य किया जाएगा।