रायपुर(बीएनएस)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुर्ग जिले के ग्राम देमार(पाटन) निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक भूषण लाल वर्मा के निधन पर गहरा दुःख प्रकट किया है। श्री वर्मा का आज निधन हो गया। वे दैनिक अमृत संदेश के स्थानीय संपादक संजीव वर्मा, संदीप वर्मा और मुख्यमंत्री के ओएसडी आशीष वर्मा के पिता थे।
सेवानिवृत्त शिक्षक भूषण लाल वर्मा जी से मेरे बहुत आत्मीय और पारिवारिक संबंध रहे। उनका जाना पाटन क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति है।
मेरे साथी आशीष वर्मा और उनके भ्राता संजीव व संदीप सहित समस्त परिजनों को ईश्वर दु:ख की यह घड़ी सहने की शक्ति प्रदान करे।
विनम्र श्रद्धांजलि।??
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 24, 2020
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने स्वर्गीय श्री वर्मा के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।