रायपुर(बीएनएस)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ राजपूत क्षत्रिय समाज, रहटादाह की रायपुर उपसमिति के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर साफा पहनाकर तथा तलवार भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल ने उन्हें महाराणा प्रताप जनसेवा सम्मान से नवाजा।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजपूत क्षत्रिय समाज द्वारा सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया और महाराणा प्रताप जयंती की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने महाराणा प्रताप को साहस और वीरता की प्रतिमूर्ति बताया। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप का पूरा जीवन प्रेरणादायी है। इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल में छत्तीसगढ़ राजपूत क्षत्रिय समाज, रहटादाह की रायपुर की उप समिति रायपुर के अध्यक्ष संपत सिंह ठाकुर, धनंजय सिंह ठाकुर, डॉ शेर सिंह ठाकुर, महेश्वर सिंह ठाकुर, अलका राजपूत, कुलदीप सिंह एवं पंकज सिंह ठाकुर शामिल थे।