शासकीय योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे: मुख्यमंत्री

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज सर्किट हाउस में जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने अधिकारियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी तथा क्रमवार उनका परिचय लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिले में विकास कार्यों को गति देने व लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु पूरे समर्पण से कार्य करें व सुनिश्चित करें कि शासकीय योजनाओं का लाभ जिले के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे।

इस अवसर पर कृषि मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री रविन्द्र चौबे, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, विधायक रायगढ़ प्रकाश नायक, विधायक धरमजयगढ़ लालजीत सिंह राठिया, विधायक सारंगढ़ उत्तरी गनपत जांगड़े, विधायक लैलूंगा चक्रधर सिंह सिदार, महापौर रायगढ़ नगर निगम जानकी काटजू भी उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.