रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर के नेतृत्व में आए छत्तीसगढ़ चन्द्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाक़ात की। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री श्री बघेल को छत्तीसगढ़ चन्द्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज के प्रदेश स्तरीय केंद्रीय महाधिवेशन में शामिल होने का आमंत्रण दिया।
मुख्यमंत्री से छत्तीसगढ़ चन्द्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज के प्रतिनिधिमंडल ने की सौजन्य मुलाकात
Read More: https://t.co/ArkKbPGNLh pic.twitter.com/n67sGCZaU0
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) August 29, 2021
प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी चंद्राकर ने बताया कि यह दो दिवसीय सम्मेलन महासमुंद में 25 और 26 सितम्बर को आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर सर्वश्री वतन चंद्राकर, खेमराज चंद्राकर, वीरेंद्र चंद्राकर, उल्लास चंद्राकर, देवेंद्र चंद्राकर, सुदामा चंद्राकर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।