श्रीनगर। जम्मू कश्मीर को 2 केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने वाला बिल राज्यसभा में पास होने के बाद प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि दोनों नेताओं को गिरफ्तार करने के बाद श्रीनगर के सरकारी गेस्ट हाउस ले जाता गया है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि महबूबा मुफ्ती, उमर अब्दुल्ला के साथ-साथ सज्जाद लोन को भी गिरफ्तार किया गया है।
गौरतलब है कि रविवार रात जम्मू कश्मीर के नेताओं को नजरबंद कर दिया गया था। साथ ही साथ मोबाइल इंटरनेट सेवाएं भी बंद की गई थी। आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने वाला बिल राज्यसभा में पास हो गया। अब जम्मू कश्मीर और लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाया जाएगा। जम्मू कश्मीर पुनर्गठन बिल के पक्ष में 125 और विरोध में 61 वोट पड़े। मंगलवार को लोकसभा में इस बिल पर चर्चा होगी।