रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के अवसर पर राजभवन में आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह और दुर्ग जिले के ग्राम पंचायत मुख्यालय घुघवा (क) में आयोजित शिक्षक दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे। श्री बघेल निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पूर्वान्ह 10.30 बजे राजभवन पहुंचेंगे और वहां राज्यपाल अनुसुईया उईके के मुख्य आतिथ्य में आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह की अध्यक्षता करेंगे। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम विशेष अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। श्री बघेल रायपुर से पूर्वान्ह 11.40 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 11.55 बजे भिलाई-3 पहुंचेंगे और वहां शांति नगर में नवनिर्मित मल्टीप्लेक्स का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 1.30 बजे कार द्वारा दुर्ग जिले के ग्राम पंचायत मुख्यालय घुघवा (क) पहुंचकर शिक्षक दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे। श्री बघेल अपरान्ह 2.30 बजे घुघवा (क) से मुख्यमंत्री निवास के लिए रवाना होंगे।
संबंधित समाचार
-
मुख्यमंत्री 2 और 3 अक्टूबर को बेमेतरा और मुंगेली जिले के दौरे पर रहेंगे
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 2 और 3 अक्टूबर को बेमेतरा और मुंगेली जिले के दौरे पर... -
गोबर के बिजली से जगमग होंगे गौठान, मुख्यमंत्री 2 अक्टूबर गांधी जयंती के करेंगे शुभारंभ
रायपुर। छत्तीसगढ़ के गौठान अब गोबर की बिजली से जगमग होंगे। गौठानों में स्थापित रूरल इंडस्ट्रियल... -
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियो वार्ता लोकवाणी का प्रसारण 12 सितंबर को
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी की 21 वीं कड़ी का प्रसारण 12 सितंबर...