रायपुर। राज्यपाल अनुसुईया उइके 18 जनवरी को शाम 5:25 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से वायुयान द्वारा प्रस्थान कर 6:50 बजे राजा भोज एयरपोर्ट भोपाल पहुंचेंगी और वहां से राजभवन भोपाल जाएंगी। राज्यपाल 19 जनवरी को दोपहर एक बजे आदिवासी सेवा मण्डल द्वारा एम.पी. नगर, भोपाल में आयोजित युवक-युवती परिचय सम्मेलन में शामिल होंगी और अपरान्ह 2:30 बजे वहां से राजभवन के लिए प्रस्थान करेंगी। सुश्री उइके 20 जनवरी को पूर्वान्ह 11 बजे स्टेट म्यूजियम श्यामला हिल्स भोपाल में नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आयोजित युवा सम्मेलन, सांस्कृतिक उत्सव और सम्मान समारोह में शामिल होंगी। इसके बाद दोपहर 12:30 बजे वहां से राजभवन के लिए प्रस्थान करेंगी। राज्यपाल इसी दिन अपरान्ह 2:50 बजे राजभवन भोपाल से प्रस्थान कर 3:10 बजे राजा भोज एयरपोर्ट पहुंचेंगी और वहां से 3:25 बजे वायुयान से प्रस्थान कर शाम 5 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर पहुंचेंगी।
राज्यपाल सुश्री उइके का भोपाल दौरा कार्यक्रम
