राज्यपाल अनुसुईया उइके राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का करेंगी शुभारंभ , मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कार्यक्रम की करेंगे अध्यक्षता

रायपुर। राजधानी रायपुर के साईंस कॉलेज मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का शुभारंभ 12 जनवरी को दोपहर 12 बजे राज्यपाल अनुसुईया उइके के द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे, अति विशिष्ट अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत होंगे। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टी.एस. सिंहदेव, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्रकुमार, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत, विधानसभा नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज सिंह मंडावी, लोकसभा सांसद सुनील सोनी, राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, विधायकद्वय सर्वश्री मोहन मरकाम, सत्यनारायण शर्मा, बृजमोहन अग्रवाल, धनेन्द्र साहू, कुलदीप जुनेजा, अनिता योगेन्द्र शर्मा, विकास उपाध्याय, रायपुर जिला पंचायत अध्यक्ष शारदा देवी वर्मा, रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर, रायपुर नगर निगम सभापति प्रमोद दुबे और मुक्केबाज ओलंपिक पदक विजेता विजेन्दर सिंह विशिष्ट अतिथि होंगे।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.