रायपुर(बीएनएस)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजधानी रायपुर के फल, सब्जी, उपमंडी प्रांगण तुलसी बाराडेरा में 23 फरवरी को शाम 4 बजे राष्ट्रीय कृषि मेला 2020 का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे करेंगे।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, लोकसभा सांसद सुनील कुमार सोनी, विधायक सर्वश्री सत्यनारायण शर्मा, बृजमोहन अग्रवाल, कुलदीप जुनेजा, विकास उपाध्याय, अनिता योगेन्द्र शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष रायपुर डोमेश्वरी वर्मा, नगर निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर, जनपद पंचायत अध्यक्ष धरसींवा उत्तराकमल भारती, जिला पंचायत सदस्य सविता विनय गेण्ड्रे, जनपद पंचायत सदस्य इंदर साहू और ग्राम तुलसी (बाराडेरा) के सरपंच टुमन धीवर होंगे।