बेमेतरा। जिले में नगरीय निकाय चुनाव निष्पक्ष, निर्विध्न एवं शांति पूर्ण संपन्न कराने के लिए आज कलेक्टोरेट सभागृह में मतदान सामग्री वितरण कार्य में लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। मास्टर ट्रेनर भानुप्रकाश सोनी, सुनील झा एवं उनकी टीम द्वारा सामग्री वितरण के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर संजय कुमार दीवान, उप जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप ठाकुर भी उपस्थित थे। जिले के नगरीय निकायों में 21 दिसम्बर को मतदान होना है। उसके पूर्व पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारियों को निर्वाचन सामग्री वितरित की जानी है। प्रशिक्षण में बताया गया कि सामग्री वितरण करते समय चेक लिस्ट के अनुसार सामग्री का वितरण करें। मतपेटी, परनियत, अपरनियत लिफाफा, चिन्हित मतदाता सूची की प्रति, अमिट स्याही, मतपत्र, मतपत्र लेखा आदि का मिलान कर सामग्री का वितरण करें। प्रशिक्षण में बताया गया कि जिले के नगरीय निकाय नगर पालिका बेमेतरा की मतदान सामग्री स्थानीय कृषि उपज मंडी परिसर से 20 दिसम्बर को सवेरे वितरित की जाएगी एवं मतदान के पश्चात वहीं बने स्ट्रांग रूम में जमा होगी। इस तरह नगर पंचायत साजा, बेरला, नवागढ़, परपोड़ी, थानखम्हरिया एवं देवकर के लिए मतदान सामग्री मतदान दलों को संबंधित नगर पंचायत मुख्यालय से वितरित होगी एवं मतदान के पश्चात स्ट्रांग रूम में जमा की जायेगी। 24 दिसम्बर को मतगणना के दिन सवेरे स्ट्रांग रूम खोला जाएगा।
संबंधित समाचार
-
मुख्यमंत्री जब अपने बचपन के दोस्त को हेलीकॉप्टर में बिठाया और साथ में ले गए रायपुर
दुर्ग। नयाखाई के मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज अपने पैतृक ग्राम कुरूदडीह पहुंचे। यहां पर... -
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक दुर्ग के मोबाइल बैंकिंग एप और ग्राम-झीट में सहकारी बैंक दुर्ग की 62वीं शाखा का किया शुभारंभ
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में जिला... -
विदेशों में भी सजेंगे हमारे छत्तीसगढ़ के गोबर से बने दिए और वंदनवार, त्यौहार में गोबर से बने दियों और डेकोरेटिव आइटम्स से सजाइये अपना घर आंगन
दुर्ग। हमारे जिले के बने गोबर के दिए और वंदन वार अब विदेश में भी पहुंचने...