बेमेतरा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शिखा राजपूत तिवारी ने आज दोपहर यहां कृषि उपज मण्डी परिसर पहुंचकर नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों का अवलोकन किया। नगर पालिका परिषद बेमेतरा के लिए नियुक्त पीठासीन अधिकारियों को मतदान सामग्री कृषि उपज मण्डी परिसर बेमतरा से वितरण शुक्रवार 20 दिसम्बर को सवेरे किया जाएगा। जिले के नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान शनिवार 21 दिसम्बर को होगा। जिलाधीश ने दूरभाष पर नगर पंचायत बेरला, साजा, थानखम्हरिया, देवकर, परपोड़ी, एवं नवागढ़ के रिटर्निंग आफिसर से चुनाव तैयारियों की जानकारी ली। संबंधित रिटर्निंग आफिसरों द्वारा निर्वाचन की सभी तैयारियां पूर्ण होने की जानकारी दी। ज्ञात हो कि जिले के एक नगर पालिका परिषद बेमेतरा, एवं 06 नगर पंचायत- जिसकी चुनाव सामग्री मतदान दलों को 20 दिसम्बर को सवेरे नगर संबंधित नगर पंचायत मुख्यालय से वितरित होगी। मतदान प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद मतपेटी एवं चुनाव सामग्री संबंधित नगरीय निकाय के मुख्यालय के स्ट्रांग रूम में जमा होगी। मतों की गणना मंगलवार 24 दिसम्बर को सवेरे संबंधित नगरीय निकाय मुख्यालय में होगी। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर संजय कुमार दीवान, उप जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप ठाकुर, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग निर्मल सिंह ठाकुर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी होरी सिंह ठाकुर, जिला परिवहन अधिकारी विवेक सिन्हा उपस्थित थे।
संबंधित समाचार
-
मुख्यमंत्री जब अपने बचपन के दोस्त को हेलीकॉप्टर में बिठाया और साथ में ले गए रायपुर
दुर्ग। नयाखाई के मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज अपने पैतृक ग्राम कुरूदडीह पहुंचे। यहां पर... -
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक दुर्ग के मोबाइल बैंकिंग एप और ग्राम-झीट में सहकारी बैंक दुर्ग की 62वीं शाखा का किया शुभारंभ
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में जिला... -
विदेशों में भी सजेंगे हमारे छत्तीसगढ़ के गोबर से बने दिए और वंदनवार, त्यौहार में गोबर से बने दियों और डेकोरेटिव आइटम्स से सजाइये अपना घर आंगन
दुर्ग। हमारे जिले के बने गोबर के दिए और वंदन वार अब विदेश में भी पहुंचने...