कवर्धा। नगरीय निकायों पार्षद पदों के निर्वाचन के लिए जारी व्ययों की जांच परीक्षण शुरू हो गई है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा कबीरधाम जिले के सभी छह नगरीय निकायों में संपादित होने वाले पार्षद पदों के निर्वाचन के लिए व्यय प्रेक्षक श्री पोषण कुमार को नियुक्त किए गए है। कलेक्टोरेट सभा कक्ष में गुरुवार को नगर पालिका परिषद कवर्धा के लिए पार्षद उम्मीदवारों के व्यय लेखा की पहली जांच पूरी की गई। इस दौरान राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जिले के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक पूषण कुमार और जिले के नोडल अधिकारी मिर्ज़ा इश्तियाक अहमद बेग के साथ व्यय संपरीक्षा, अभ्यर्थी और उनके प्रतिनिधि उपस्थित थे।
यहाँ बताया गया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रत्याशियों के लिए व्यय सीमा डेढ़ लाख रुपए व्यय सीमा तय की गई है। नगरीय निकायों में निर्वाचन मतदान की तिथि 21 दिसम्बर को प्रात 8 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा। मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा की तिथि 24 दिसम्बर को निर्धारित की गई है। जिले के कुल छह नगरीय निकायों के 102 वार्डों के लिए मतदान होगा इसके लिए 124 मतदान केंन्द्र बनाए गए है, जिसमें संवेदनशील मतदान केन्द्र की संख्या 74 है। जिले के नगरीय निकाय में कुल 66 हजार मतदाता हैं। इसमें 33 हजार 178 पुरुष एवं 33 हजार 646 महिला मतदाता हैं।
नगरीय निकाय निर्वाचन व्यय हेतु अलग से व्यय संपरीक्षक की टीम द्वारा जो पार्षद पद के निर्वाचन व्यय परीक्षण करना शुरू कर दिया है। नगरपालिका क्षेत्र में डेढ़ लाख रूपये और नगर पंचायत क्षेत्र में अधिकतम 50 हजार रूपये तक चुनाव खर्च किये जा सकते हैं। प्रत्याशियों को संम्पत्ति विरूपण के तहत सरकारी एवं गैर-सरकारी भवनों तथा निजी भवनों में भवन मालिक के अनुमति के बिना निर्वाचन के प्रचार के दौरान राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता अथवा प्रत्याशी निर्वाचन संबंधी पोस्टर लगाना व नारा लिखने की कार्रवाई प्रतिबंधित किया गया है। किसी तरह अन्य जानकारी एवं शिकायत के लिए जिला निवार्चन शाखा में जाकर प्राप्त किया जा सकता है। अथवा अपने क्षेत्र के रिटरनिंग अधिकारी के यहा से भी प्राप्त की सकती है।