रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भूदान आंदोलन के प्रणेता और स्वतंत्रता सेनानी आचार्य विनोभा भावे की 11 सितंबर को जयंती पर उन्हें नमन किया है। श्री बघेल ने कहा कि आचार्य भावे स्वतंत्रता संग्राम के दौरान और उसके बाद भी सामाजिक और रचनात्मक रूप से सक्रिय रहे।
उन्होंने अपना पूरा जीवन मानव सेवा और आजादी की अलख जगाने में बिता दिया। उन्होंने समाज में असमानता समाप्त करने के लिए बराबरी के सिद्धांत पर जोर दिया।
आचार्य विनोबा भावे जी की शिक्षा और दर्शन हमें अनंतकाल तक सही मार्ग दिखाते रहेंगे।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) September 11, 2021
उन्होंने अपना पूरा जीवन मानव सेवा और आजादी की अलख जगाने में बिता दिया। उन्होंने समाज में असमानता समाप्त करने बराबरी के सिद्धांत पर जोर दिया। श्री बघेल ने कहा कि आचार्य विनोबा भावे की शिक्षा और दर्शन हमें सहीं मार्ग दिखाते रहेंगे।