रायपुर। सात समुुंदर पार लोग भले चले जाएं अपनी मिट्टी की खुशबू उन्हें हमेशा बांधे रखती है। छत्तीसगढ़ की यही खुशबू छत्तीसगढ़ एनआरआई समुदाय-नाचा (उत्तरी अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन) पूरे विश्व में बिखरने जा रहा है। छत्तीसगढ़ के 21वें स्थापना दिवस 01 नवंबर के अवसर पर नाचा द्वारा अमेरिका से वैश्विक स्तर पर एक भव्य वर्चुअल आयोजन किया जाएगा।
सात समुंदर पार एनआरआई समुदाय 'नाचा' मनाएगा छत्तीसगढ़ का 21वां स्थापना दिवस, वैश्विक स्तर पर होगा भव्य वर्चुअल आयोजन
नाचा के यूट्यूब चैनल(https://t.co/3WT08v4jmj) और फेसबुक पेज(https://t.co/VaBSlByADz) पर होगा लाइव प्रसारण pic.twitter.com/0BFQQ3PfxU
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) October 25, 2021
इस वर्चुअल आयोजन में छत्तीसगढ़ राज्य गठन के उद्देश्यों को बताने के साथ यहां की संस्कृति, भाषा और साहित्य से देश-दुनिया का परिचय कराया जाएगा। साथ ही छत्तीसगढ़िया समुदाय के सम्मान और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रस्तुति दी जाएगी। यह कार्यक्रम नाचा के यूट्यूब चैनल (www.youtube.com/nachaglobal) और फेसबुक पेज (www.facebook.com/cgnacha) के माध्यम से एक नवम्बर को भारतीय समय अनुसार सुबह 7 से 9 बजे तक लाइव होगा।