रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज राजधानी रायपुर के पुरानीबस्ती स्थित श्री बुढ़ेश्वर महादेव मंदिर के साथ रायपुर शहर के कालीबाड़ी, कंकालीन तालाब, आजाद चौक ब्राह्मणपारा में स्थापित गणेश पंडाल एवं अग्रसेन चौक में स्थित गणेश मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की और प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
आज राजधानी रायपुर के पुरानी बस्ती स्थित श्री बुढ़ेश्वर महादेव मंदिर, रायपुर शहर के कालीबाड़ी, कंकालीन तालाब, आजाद चौक ब्राह्मणपारा में स्थापित गणेश पंडाल एवं अग्रसेन चौक में स्थित गणेश मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। pic.twitter.com/qm370kK3zQ
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) September 18, 2021
इस अवसर पर संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा, रायपुर नगर पालिक निगम के महापौर एजाज ढेबर सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।