रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज शाम उनके निवास कार्यालय में आस्टेªलिया के हाई कमिश्नर बैरी ओ फारेल ने मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ आस्ट्रेलिया और छत्तीसगढ़ के मध्य सामाजिक-सांस्कृतिक क्षेत्र में परस्पर सहयोग और पूंजी निवेश विशेष रूप से माइनिंग और पर्यावरण संरक्षण की संभावनाओं पर विस्तार से विचार विमर्श किया। इस मौके पर उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा विशेष रूप से उपस्थित थे।
हाई कमिश्नर श्री फारेल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य के समग्र विकास, आदिवासी समुदाय के उत्थान और सामाजिक संकेतकों में सुधार के लिए लागू की गई राज्य सरकार की योजनाओं में गहरी रूचि ली। उन्होंने छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा किए गए प्रयासों की भी सराहना की। हाईकमिश्नर ने विकास के विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने की इच्छा जतायी। उन्होंने कहा कि आस्ट्रेलिया की माइनिंग के क्षेत्र में विशेषज्ञता है। उन्होंने माइनिंग सर्वे, अन्वेषण-खनन तकनीक आदि क्षेत्रों में परस्पर सहभागिता की बात कही।
मुझे भी आपसे मिलकर काफी प्रसन्नता हुई @AusHCIndia
छत्तीसगढ़ और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही अपार संभावनाओं और अवसरों की भूमि हैं।
मुझे उम्मीद है कि हमारा यह संबंध छत्तीसगढ़, समूचे भारत और ऑस्ट्रेलिया के नागरिकों की तरक्की में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। 🇮🇳🇦🇺 https://t.co/G57phZJM1j
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) September 2, 2021
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ खनिज एवं वन सम्पदा से भरपूर राज्य है। राज्य में विभिन्न प्रकार के संसाधन उपलब्ध हैं। उन्होंने आस्ट्रेलिया के साथ सामाजिक-सांस्कृतिक सहभागिता तथा वहां के उद्यमियों द्वारा छत्तीसगढ़ में औद्योगिक पूंजी निवेश की इच्छा पर प्रसन्नता जतायी और कहा कि राज्य सरकार इसके लिए हरसंभव सहयोग प्रदान करेगी। मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ में जैविक खेती और वनोंपज के वेल्यूएडिशन को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी।
इस मौके पर मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू ने छत्तीसगढ़ राज्य की सामाजिक-भौगोलिक स्थिति एवं विभिन्न क्षेत्रों में हुई प्रगति की जानकारी दी। इस अवसर पर प्रमुख सचिव उद्योग मनोज पिंगुआ, मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी, संचालक उद्योग अनिल टुटेजा, प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम पी. अरूण प्रसाद, प्रबंध संचालक लघु वनोपज संघ संजय शुक्ला, कांसुल जनरल रॉन एनसवर्थ, हाईकमीशन की सेक्रेटरी एमी कियोफ, बिजनेस डेवलेपमेंट मेनेजर श्री पार्थासेन एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री @bhupeshbaghel जी आप से मुलाकात करके बहुत प्रसन्नता हुई| हम 🇦🇺🇮🇳अपने व्यापार और निवेश और लोगों के बीच के संबंधों को और कैसे गहरा कर सकते हैं, इस पर आपके विचारों के लिए धन्यवाद। @ChhattisgarhCMO pic.twitter.com/LIXZEaP8Zl
— Barry O’Farrell AO (@AusHCIndia) September 2, 2021
छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय प्रवास पर आए आस्ट्रेलिया के हाई कमिश्नर श्री फरेल राज्य के औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारियों और वरिष्ठ अधिकारियों से भी मुलाकात कर माइनिंग एवं पर्यावरण, बायोफ्यूल, टेक्नालाजी, रिसर्च, फूड प्रोसेसिंग, अक्षय उर्जा के क्षेत्रों में आस्ट्रेलिया की सहभागिता एवं वहां के उद्यमियों के पूंजी निवेश की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा करेंगे।