रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में संसदीय सचिव यू.डी. मिंज के नेतृत्व में जशपुर जिले से आए जनपद पंचायत बगीचा के पदाधिकारियों ने सौजन्य मुलाक़ात की। पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को जनपद पंचायत बगीचा में हो रहे विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी दी। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने प्रतिनिधिमंडल से साथ आई 3 वर्षीय नन्ही बालिका सभ्या प्रधान को बड़ी आत्मीयता से गोद में लेकर बातचीत करते हुए भरपूर स्नेह दिया।
इस दौरान मुख्यमंत्री श्री बघेल ने नन्ही बालिका के हाजिर जवाबी भरे उत्तर से बहुत प्रभावित भी हुए। उन्होंने बालिका से बातचीत करते हुए आंगनबाड़ी में उपलब्ध कराए जा रहे भोजन, पढ़ाई और खेल गतिविधियों के बारे में पूछा। इस अवसर पर गृह एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू और जनपद पंचायत बगीचा के अध्यक्ष जगन राम भगत, उपाध्यक्ष सुरेश जैन, आशिका कुजूर, राम जी राम भगत, शिशुपाल यादव, ज्योति खेस, सुरुत कुमार सिदार सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।