रायपुर(बीएनएस)। गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को जनपद पंचायत में मुख्य कार्यपालन अधिकारी और ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम पंचायत के सचिव ध्वजरोहण करेंगे। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इस संबंध में आदेश जारी किया गया है।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में त्रि-स्तरीय पंचायतों में निर्वाचन प्रक्रियाधीन है और आचार संहिता प्रभावशील है। इसके मद्देनजर सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा जनपद पंचायतों में मुख्य कार्यपालन अधिकारी और ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम पंचायत सचिव द्वारा ध्वजारोहण संबंधी आदेश जारी किए गए हैं।
ग्राम में प्रातः 7 बजे प्रभातफेरी आयोजित की जाएगी, जिसमें स्कूली छात्र-छात्रओं, ग्रामवासी, नगरसेना एवं सामान्यजन भाग ले सकेंगे। कार्यक्रम में गणतंत्र दिवस का संदेश पढ़ा जाएगा एवं राष्ट्रीयगान होगा। गणतंत्र दिवस पर ग्रामीण खेल आयोजित किए जाएंगे।