रायपुर। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने आज नीर भवन में विभागीय काम-काज की समीक्षा बैठक ली। इस अवसर पर मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने कहा कि राज्य के ग्रामीण अंचलों में हर घर को नल से जल प्रदाय करने की योजना बनाई गई है। उन्होंने कहा कि राज्य में कुल 43 लाख 17 हजार परिवारों में से अब तक मात्र 4 लाख 2 हजार परिवारों को ही नल कनेक्शन के माध्यम से पेयजल उपलब्ध हो रहा है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य के इन परिवारों को शत-प्रतिशत नल से जल प्रदाय करने के लिए राज्य सरकार कृत संकल्पित है। मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने बताया कि बैठक के दौरान नल से जल प्रदाय योजना का निरंतर मैदानी स्तर पर समीक्षा की जा रही है तथा इसके क्रियान्वयन में आने वाली समस्याओं को सूक्ष्मता से विश्लेषण कर सकारात्मक हल निकालने के निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक के दौरान अधिकारियों ने मंत्री गुरू रूद्रकुमार को विभागीय कामकाज की प्रगति और उपलब्ध बजट की अद्यतन जानकारी से अवगत कराया।
अधिकारियों ने मंत्री गुरू रूद्रकुमार को ’’हर घर नल’’ के क्रियान्वयन के लिए जिलों से लेकर राज्य स्तर पर चल रही गतिविधियों से भी अवगत कराया तथा कार्यपालन अभियंताओं द्वारा उपलब्ध बजट का व्यय नहीं कर पाने एवं कार्य में रूचि नहीं लेने जैसी स्थिति से भी अवगत कराया गया। इस पर मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने कार्य में रूचि नहीं दिखाने वाले और कार्यों में धीमी गति पाए जाने वाले अंतिम चार जिलों के अभियंताओं को तत्काल कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भू-जल रिचार्जिंग के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए इस कार्य को योजनाबद्ध तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिससे आगामी वर्षों तक नलकूपों पर आधारित योजना से पेयजल मिल सके। इस अवसर पर विभाग के प्रमुख अभियंता टी.जी. कोसरिया, रायपुर, बिलासपुर और जगदलपुर परिक्षेत्र के मुख्य अभियंता, संचालक डब्ल्यू.एस.एस.ओ. सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।