रायपुर(बीएनएस)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आज बेंगलुरू प्रवास के दौरान पूर्व भारतीय क्रिकेटर अनिल कुंबले ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री श्री बघेल द हिन्दु न्यूज पेपर द्वारा आयोजित ‘द हडल 2020‘ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बेंगलुरू पहुंचे हैं। उल्लेखनीय है कि अनिल कुंबले द्वारा संचालित संस्था टेनविक छत्तीसगढ़ राज्य के स्कूली बच्चों के शारीरिक विकास और खेलों का बढ़ावा देने का काम कर रही है।
It was a nice meeting with @anilkumble1074 ji on the sidelines of @_thehuddle#TheHuddle2020 pic.twitter.com/lDx3AGYbTz
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 22, 2020