मुख्यमंत्री को मिला रामनामी बड़े भजन मेला में शामिल होने का न्योता

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव के नेतृत्व में आए अखिल भारतीय रामनामी समाज के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाक़ात की। प्रतिनिधिमंडल ने पारम्परिक रामनामी मुकुट पहनाकर कर मुख्यमंत्री का अभिवादन किया और उन्हें रामनामी बड़े भजन मेला में शामिल होने आमन्त्रण दिया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव के नेतृत्व में आए अखिल भारतीय रामनामी समाज के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाक़ात की। प्रतिनिधिमंडल ने पारम्परिक रामनामी मुकुट पहनाकर कर मुख्यमंत्री का अभिवादन किया और उन्हें रामनामी बड़े भजन मेला में शामिल होने आमन्त्रण दिया।

अखिल भारतीय रामनामी समाज के अध्यक्ष रामप्यारे ने मुख्यमंत्री को बताया कि तीन दिवसीय रामनामी बड़े भजन मेला का आयोजन जांजगीर-चाम्पा जिले के ग्राम-मोहतरा में जनवरी माह में किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने रामनामी बड़े भजन मेला का न्यौता सहर्ष स्वीकार करते हुए कहा कि प्रतिवर्ष इस मेले में राज्य ही नहीं बल्कि देश और विदेशों से लोग बड़ी संख्या में सम्मिलित होते हैं, यह मेला अपनी एक अलग पहचान रखता है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर उपस्थित रामनामी समाज के सभी लोगों को 28, 29, 30 अक्टूबर को राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव और 01 नवम्बर को राज्योत्सव के राज्य अलंकरण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।

इस अवसर पर भिलाई विधायक देवेंद्र यादव, रामनामी समाज के शोभा राम, कौशल प्रसाद, मेहता राम टण्डन, गंगा राम टण्डन, सुखराम टण्डन, टीका बाई, अघन बाई, लक्ष्मण जांगड़े सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.