रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 25 सितंबर को विश्व फार्मेसी दिवस के अवसर पर सभी फार्मासिस्टों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। श्री बघेल ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि चिकित्सा-क्षेत्र में फार्मासिस्टों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।
वे चिकित्सक और रोगी के बीच की एक महत्वपूर्ण कड़ी है। कोरोना-संकट के समय फार्मासिस्टों ने शहरों से लेकर गांवों तक जिस तरह हर जरूरतमंद के लिए दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के चुनौतीपूर्ण दायित्व का सफलतापूर्वक निर्वहन किया, उसे मानवता के इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा।