उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के रायपुर आगमन पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने की अगवानी

रायपुर। देश के उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू के आज शाम रायपुर आगमन पर स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में राज्यपाल अनुसुइया उइके और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अगवानी की।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, मंत्रिमंडल के सदस्यगण, मुख्य सचिव आर.पी. मंडल, पुलिस महानिदेशक डी.एम. अवस्थी सहित अनेक विशिष्टजन उपस्थित थे।

उपराष्ट्रपति रात्रि विश्राम राजभवन में करेंगे। वे 27 दिसम्बर को सुबह 8ः05 बजे स्वामी विवेकानंद विमानतल से भारतीय वायु सेना के विशेष हेलीकॉप्टर से रवाना होकर उड़ीसा के बालंगीर जाएंगें। वे यहां आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के बाद दोपहर 1ः15 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगे और यहां से राजभवन आएंगे।

उपराष्ट्रपति दोपहर 4 बजे रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में इंडियन इकोनॉमिक एसोसियशन के शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इसके बाद वे यहां से रवाना होकर स्वामी विवेकानंद विमानतल पहुंचेंगें और शाम 5ः30 बजे भारतीय वायु सेना के विशेष विमान से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगें।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.