रायपुर(बीएनएस)। राज्य शासन द्वारा भारतीय वन सेवा के तीन अधिकारियों को नवीन दायित्व सौंपे गए है। इसके तहत प्रधान मुख्य वन संरक्षक तथा वन बल के प्रमुख मुदित कुमार सिंह की सेवाएं वन विभाग से लेते हुए छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद रायपुर के महानिदेशक पद पर पदस्थ किया गया है। इसी तरह विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी लोक निर्माण विभाग एवं प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य सड़क विकास निगम रायपुर अनिल राय को छत्तीसगढ़ अधोसंरचना विकास निगम (सीआईडीसी) रायपुर के प्रबंध संचालक पद पर पदस्थ किया गया है। योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सचिव तथा संचालक आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान तथा प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ अधोसंरचना विकास निगम (सीआईडीसी) रायपुर को सचिव स्कूल शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। अनिल राय द्वारा प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ अधोसंरचना विकास निगम (सीआईडीसी) रायपुर का कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से आशीष कुमार भट्ट प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ अधोसंरचना विकास निगम (सीआईडीसी) रायपुर के प्रभार से मुक्त होंगे।
संबंधित समाचार
-
राज्य में रायगढ़ से शुरू हुआ एफसीआई में कस्टम मिलिंग का चावल जमा कराने का सिलसिला, मुख्यमंत्री की दूरदर्शी सोच और उदार फैसलों का नतीजा
रायपुर। छत्तीसगढ़ में अभी समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की शुरुआत हुए हफ्ते भर का समय... -
राज्य सरकार कृषि क्षेत्र सहित इससे जुड़े हर उद्यम के विकास के लिए कृत-संकल्पित : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजधानी स्थित एक निजी होटल में छत्तीसगढ़ प्रदेश राइस मिलर्स एसोसिएशन द्वारा... -
मुख्यमंत्री ने प्रगतिशील कृषकों, कृषि से जुड़े स्व-सहायता समूहों एवं संस्थानों को किया सम्मानित
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां एक निजी होटल में आयोजित किसान समिट एवं अवार्ड...