रायपुर(बीएनएस)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बेमेतरा जिले के साजा विकासखण्ड के ग्राम देउरगाँव मे आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञानयज्ञ समारोह मे शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण किया। गाँव के ऐतिहासिक महामाया मंदिर परिसर में 15 से 23 जनवरी तक आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री के देउरगाँव पहुँचने पर प्रदेश के कृषि मंत्री रविन्द्र चौबेे एवं उनके भ्राता प्रदीप चौबे ने उनका आत्मीय स्वागत किया। मुख्यमंत्री गाँव के ऐतिहासिक महामाया मंदिर का दर्शन कर पूजा-अर्चना की और प्रदेश के खुशहाली की कामना की।
मुख्यमंत्री देउरगाँव मे श्रीमद् भागवत कथा का किया श्रवण
