रायपुर। अमेरिका में निवास कर रहे छत्तीसगढ़-समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा कोरोना-संकट में किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए अपना भी योगदान देने की पेशकश की है। उनके प्रतिनिधिमंडल ने श्री बघेल से कल शाम दूरभाष पर चर्चा करते हुए कहा कि वे उनके हर फैसले में साथ है।
बातचीत में अमेरिका के सेन फ्रांसिस्को से श्री वेंकटेश शुक्ला एवं जॉन्सन एंड जॉन्सन के चीफ डाटा साइंस ऑफिसर पल्लव शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे। pic.twitter.com/5WXdmNp14j
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 19, 2021
प्रतिनिधिमंडल ने अमेरिका में निवास कर रहे छत्तीसगढ़ियों की ओर से छत्तीसगढ़ के अस्पतालों में छोटे-छोटे वैंटिलेटर प्रदान करने की इच्छा व्यक्त की। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने उन्हें धन्यवाद देते हुए कहा कि यह एक सार्थक पहल होगी। इस चर्चा में अमेरिका के सेंट फ्रांसिको से वेंकटेश शुक्ला, जानसन एंड जानसन के चीफ डेटा साइंस आफिसर पल्लव शर्मा शामिल थे। इन प्रतिनिधियों से चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा भी शामिल थे।