अतिशेष धान की ई-नीलामी 03 मार्च से होगी प्रारंभ

रायपुर(बीएनएस)। खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में उपार्जित अतिशेष धान की प्रथम सप्ताह की नीलामी ऑनलाईन प्लेटफॉर्म के माध्यम से आगामी 3 मार्च से प्रारंभ हो रही है। प्रथम सप्ताह की नीलामी में धमतरी, बिलासपुर, गौरेला पेण्ड्रा मरवाही, जांजगीर-चांपा, मुंगेली, रायगढ़, बालोद, बेमेतरा, दुर्ग, कवर्धा, राजनांदगांव, बलौदाबाजार, गरियाबंद व महासमुंद जिलों की 144 समितियों से लगभग 3.89 लाख मे. टन अतिशेष की नीलामी की रही है।

इस प्रकार प्रथम सप्ताह की नीलामी में प्रतिदिन (शनिवार एवं रविवार को छोड़कर) प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक 28 से 30 समितियों से अतिशेष धान की नीलामी की जानी है। प्रथम सप्ताह की नीलामी की विस्तृत समय-सारणी, किस्मवार बारदानों की संख्या व वेरायटीवार धान की मात्रा संबंधी जानकारी व नीलामी की सूचना का प्रकाशन मार्कफेड द्वारा किया जा चुका है।

उक्त ऑनलाईन प्लेटफॉर्म पर अतिशेष धान की ई-नीलामी हेतु क्रेता पंजीयन की कार्यवाही 18 फरवरी 2021 से प्रारंभ की जा चुकी है। ई-ऑक्शन प्लेटफॉर्म पर क्रेता पंजीयन की अर्हता, धान नीलामी की नियम-शर्ते एवं नीलामी की समय-सारणी आदि का विस्तृत विवरण खाद्य विभाग की वेबसाईट www.khadya.cg.nic.in, मार्कफेड की वेबसाईट www.cgmarkfed.in, एवं मेसर्स एन.सी.डी.ई.एक्स.ई.-मार्केट्स लिमिटेड की वेबसाईट www.neml.in. पर उपलब्ध है। अतिशेष धान की नीलामी के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए मेसर्स एन.सी.डी.ई.एक्स.ई.-मार्केट्स लिमिटेड से ई-मेल askus@neml.in एवं नंबर 022-61201000, 09981769990, 09752983891, 09730693459 पर प्रातः 10:00 से सायं 06:00 बजे तक संपर्क भी किया जा सकता है।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.