भारत सरकार के केबिनेट सचिव ने मुख्य सचिवों से जन स्वास्थ्य पर वीडियों काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए की समीक्षा

रायपुर(बीएनएस)। भारत सरकार के केबिनेट सचिव राजीव गौबा ने आज वीडियों काॅन्फ्रेेंसिंग के जरिए कोरोना वायरस (कोविड-19) से बचाव और जन स्वास्थ्य को लेकर देश के सभी राज्यों के मुख्य सचिवों से विस्तार से चर्चा की। केबिनेट सचिव ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम, नियंत्रण और इससे बचाव के हर संभव उपाय करें। उन्होंने कहा कि हमें लोगों के स्वास्थ्य लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करना है। कोविड-19 के तहत लाॅकडाउन के दौरान विभिन्न राज्यों में राष्ट्रीय टीकाकरण तथा स्वास्थ्य कार्यक्रमों की जानकारी राज्यों के स्वास्थ्य सचिवों से वीडियों काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए ली गई। छत्तीसगढ़ रायपुर से वीडियों काॅन्फ्रेंसिंग में डीजीपी डी.एम. अवस्थी, निहारिका बारिक और खाद्य एवं परिवहन सचिव डाॅ. कमलप्रीत सिंह शामिल हुए। प्रदेश की स्वास्थ्य सचिव बारिक सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में कोरोना के 37 पाजीटिव प्रकरण थे, जिसमें से 5 केश एक्टिव है और उनका इलाज चल रहा है शेष मरीज स्वस्थ हो गए है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए सभी आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि राज्य में स्थिति नियंत्रित एवं संतोषप्रद है।

केबिनेट सचिव ने कहा कि सभी राज्यों में ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग के लिए कार्य किया जाए। उन्होंने स्वास्थ्य सचिवों से रेपिड टेस्टिंग किट की उपलब्धता के संबंध में जानकारी भी ली। केबिनेट सचिव ने जिला अस्पतालों में आईसोलेशन, आई.सी.यू. बेड और कोविड-19 अस्पतालों की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए है। इसी तरह से राज्यों के शासकीय और निजी अस्पतालों में कोरोना टेस्टिंग सहित अस्पतालों में उपलब्ध वेंटीलेटर की स्थिति की भी समीक्षा की गई। केबिनेट सचिव ने सभी राज्यों में कोरोना के टेस्टिंग और इलाज के लिए व्यापक कार्ययोजना बनाकर समुचित व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए है इसके लिए आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए केन्द्र से समुचित समन्वय बनाये रखे जाने पर विशेष जोर दिया।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.