छत्तीसगढ़ में 808 और लोग संक्रमित, कुल संख्या बढ़कर 16,833 हो गई

रायपुर(बीएनएस)। छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान एक दिन में सर्वाधिक 808 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 16,833 हो गई है। राज्य में मंगलवार को 249 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई। वहीं संक्रमण से 8 लोगों की मौत हुई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि आज संक्रमण के 808 नए मामले आए हैं। इनमें रायपुर जिले से 267, दुर्ग से 92, रायगढ़ से 74, राजनांदगांव से 58, बस्तर से 48, कांकेर से 31, बिलासपुर से 44, बालोद से 34, कोरबा से 21, नारायणपुर से 20, जशपुर से 19, सुकमा से 16, जांजगीर-चांपा से 15, बीजापुर से 12, सरगुजा से 11, सूरजपुर और कोरिया से 9-9,गरियाबंद और धमतरी से 5-5, दंतेवाड़ा से 4, कबीरधाम से 3, बेमेतरा, बलौदाबाजार, महासमुंद, बलरामपुर, कोण्डागांव से 2-2 तथा मुंगेली से 1 मामला आया है।

अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 4,36,180 नमूनों की जांच की गई है। इनमें 16,833 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। 10,847 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, राज्य में 5,721 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 158 लोगों की मृत्यु हुई है। राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 5,831 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 86 लोगों की मौत हुई है।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.