डॉक्टर की पर्ची के बिना प्रतिबंधित दवाईयां विक्रय नहीं करने के निर्देश

रायपुर(बीएनएस)। प्रतिबंधित मादक दवाईयों का सेवन करके युवा वर्ग में नशे की आदत तथा उससे बढ़ते हुए अपराधों के संबंध में लगातार शिकायतें मिलने पर कांकेर रेंज के उप पुलिस महानिरीक्षक संजीव शुक्ला ने मेडिकल स्टोर संचालकों की बैठक ली। पुलिस अधीक्षक कार्यालय कांकेर में आयोजित बैठक में श्री शुक्ला ने मेडिकल स्टोर संचालकों को किसी भी स्थिति में डॉक्टर की प्रिस्क्रिपशन पर्ची के बिना प्रतिबंधित दवाईयों की बिक्री नहीं करने के निर्देश दिए है। बैठक में कांकेर जिले के लगभग 60 मेडिकल स्टोर संचालकों ने भाग लिया। मेडिकल स्टोर संचालकों को समस्त दवाईयों की निर्धारित मात्रा से अधिक मात्रा का भण्डारण नहीं करने तथा युवा पीढ़ी को स्वस्थ्य बनाए रखने के लिए पुलिस विभाग की प्रतिबद्धता में मेडिकल स्टोर्स संचालकों से सहयोग करने की अपील की गई। मेडिकल स्टोर संचालकों ने पुलिस विभाग द्वारा बताए गए दिशा-निर्देशों और कानूनी प्रावधानों के तहत कार्य करने की अपनी प्रतिबद्धता प्रकट की। बैठक में पुलिस अधीक्षक कांकेर भोजराम पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर, उप पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम सहित सभी थाना प्रभारी उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.