कुपोषित बच्चों के लिए पोषण पुर्नवास केन्द्र बना तन्दुरूस्ती का केन्द्र, एक वर्ष में 457 कुपोषित बच्चे हुए लाभान्वित

रायपुर(बीएनएस)। राज्य सरकार कुपोषित बच्चों को कुपोषण मुक्त करने के लिए नीति एवं योजना तैयार कर बेहतर प्रयास कर रही है। इसी का परिणाम है कि अंबिकापुर जिले में संचालित एनआरसी (पोषण पुर्नवास केन्द्र) में पिछले एक वर्ष में भर्ती लगभग 457 कुपोषित बच्चों को सुपोषित किए जा चुके हैं। पोषण पुर्नवास केन्द्र में कुपोषित बच्चों का चिकित्सकीय देख भाल के साथ समुचित पोषण आहार प्रदान कर तन्दुरूस्त किया जा रहा है।

पोषण पुनर्वास केंद्रों में 5 वर्ष तक के गंभीर कुपोषित बच्चों को चिकित्सीय व पोषण सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। इसके अलावा बच्चों के माताओं तथा अन्य देखभालकर्ताओं को बच्चों के समग्र विकास हेतु आवश्यक देखभाल व खानपान संबंधित कौशल का प्रशिक्षण भी दिया जाता है। उल्लेखनीय है कि सरगुजा जिले के जिला अस्पताल में 20 बेड सुविधा युक्त तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीतापुर में 10 बेड युक्त पोषण पुनर्वास केंद्र का सफल एवं सुचारु संचालन किया जा रहा है। जिला अस्पताल स्थित पोषण पुनर्वास केंद्र में 301 तथा सीतापुर स्थित पोषण पुनर्वास केंद्र में 156 कुपोषित बच्चे लाभान्वित हुए। इस तरह से जिले में विगत 1 वर्ष में 457 कुपोषित बच्चों को स्वास्थ्य लाभ मिल चुका है।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.