रायपुर। बेरोजगार युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार ने निर्माण कार्यों में ठेका के लिए अभिनव पहल करते हुए ‘अ‘, ‘ब‘, ‘स‘, ‘द‘ श्रेणी के बाद ई-श्रेणी शुरू की है। इस व्यवस्था के तहत ई-श्रेणी में पंजीकृत युवा ठेकेदारों को एक वर्ष में 50 लाख रूपए के कार्य देने का प्रावधान है। प्रदेश में अब तक ई-श्रेणी में पंजीयन के लिए प्राप्त 2187 आवेदनों के विरूद्ध 1610 ठेकेदारों का पंजीयन किया गया है। 490 आवेदनों पर कार्यवाही चल रही है तथा पात्रता नहीं होने के कारण 87 आवेदन वापस किए गए है।
लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने पिछले माह विभागीय समीक्षा के दौरान अधिकारियों को व्यक्तिगत रूची लेकर ई-श्रेणी पंजीयन के लिए निर्धारित मापदंड का पालन करते हुए अधिक से अधिक लोगों का पंजीयन कराने के निर्देश दिए है। ताकि लोगों को काम मिल सके। ई-श्रेणी पंजीयन का उद्देश्य ब्लॉक स्तर पर बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने तथा स्थानीय संसाधनों का समूचित उपयोग करना है।
ई-श्रेणी में एकीकृत पंजीयन मुख्य अभियंता (योजना) कार्यालय प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग नार्थ ब्लॉक सेक्टर-19 निर्माण भवन नवा रायपुर द्वारा किया जा रहा है। ई-श्रेणी पंजीयन ब्लॉक स्तर पर सभी स्नातक बेरोजगारों के लिए और अनुसूचित जाति क्षेत्र के लिए हायर सेकेण्डरी उत्तीर्ण युवाओं के लिए किया जा रहा है। नगर निगम सीमा क्षेत्र को भी पंजीयन इकाई निर्धारित किया गया है। ई-श्रेणी पंजीयन निःशुल्क एवं स्व-प्रमाणित दस्तावेजों के आधार पर हो रहा है। ई-श्रेणी पंजीयन प्रणाली राज्य शासन के सभी निर्माण विभागों, निकायों, मंडलों और बोर्ड में लागू किया गया है।