रायपुर(बीएनएस)। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने 1 जनवरी 2020 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले सभी युवाओं से अपील की है कि वे मतदाता सूची में अपना नाम जरूर जुड़वाएं और मतदाता फोटो परिचय पत्र (एपिक कॉर्ड) प्राप्त करें। उन्होंने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए प्रदेश के नागरिकों से अपील की है कि वे जिम्मेदार मतदाता बनकर लोकतंत्र को सुदृढ़ करने में अपनी सहभागिता दें।
श्रीमती कंगाले ने मतदाता सूची की त्रुटियों में संशोधन के लिए मतदाताओं को अपने मतदान केन्द्र के बी.एल.ओ. या कलेक्टर कार्यालय के निर्वाचन शाखा में तत्काल संपर्क करने कहा है। उन्होंने बताया कि त्रुटि सुधार के लिए भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट www.nvsp.in या Voter Helpline Mobile App के माध्यम से सीधे ऑनलाइन आवेदन भी किया जा सकता है।