रायपुर(बीएनएस)। छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग द्वारा जलविहार स्थित आयोग कार्यालय में 22 से 24 जनवरी तक रायपुर जिले के पंजीकृत प्रकरणों की सुनवाई की गई। सुनवाई के लिए 90 प्रकरण रखे गए थे। इनमें से 13 प्रकरणों का सुनवाई के पश्चात निराकरण किया गया। सुनवाई हेतु रखे गए 39 प्रकरणों में पक्षकार उपस्थित नहीं हुए। आयोग की सदस्य खिलेश्वरी किरण के द्वारा सुनवाई की गई। इस दौरान विधिक परामर्शक एल.के. मढ़रिया तथा परिवार परामर्शक सुषमा दुबे भी उपस्थित थे। आयोग के समक्ष आए प्रकरण मुख्यतः दहेज प्रताड़ना, घरेलू हिंसा, सम्पत्ति विवाद, कार्यस्थल पर प्रताड़ना, पति-पत्नी विवाद, दैहिक शोषण, मारपीट और प्रताड़ना से संबंधित थे।
राज्य महिला आयोग की जन-सुनवाई में 13 प्रकरण निराकृत
