रायपुर(बीएनएस)। छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 25 जनवरी को पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय प्रेक्षागृह में सवेरे 11 बजे से राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया है। प्रदेश के मुख्य सूचना आयुक्त एम.के. राऊत इसके मुख्य अतिथि होंगे। राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. के.एल. वर्मा समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के प्रेक्षागृह में आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस के कार्यक्रम में नए मतदाताओं को मतदाता फोटो परिचय पत्र (एपिक कार्ड) भी प्रदान किए जाएंगे ।वहीं परिसर में स्वीप गतिविधियों के तहत मतदाता साक्षरता क्लब के द्वारा मतदाता जागरूकता पर आधारित रोचक खेलों का आयोजन किया जाएगा। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता पर केंद्रित आकर्षक छायाचित्र प्रदर्शनी भी लगाई जा रही है। समारोह में लोकसभा निर्वाचन-2019 के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और बेहतर प्रदर्शन करने वाले जिलों को पुरस्कृत किया जाएगा। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित हो रहे इस महत्वपूर्ण राज्य स्तरीय कार्यक्रम का मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के फेसबुक https://www.facebook.com/CEOChhattisgarh/ पेज से भी सीधा प्रसारण किया जाएगा।