एजाज ढेबर रायपुर निगम के महापौर और सभापति के रूप में प्रमोद दुबे निर्वाचित, कलेक्टर ने नवनिर्वाचित पार्षदों को दिलाई शपथ

रायपुर। नगरीय निकायों के निर्वाचन के पश्चात आज नगर पालिक निगम कार्यालय रायपुर मेें कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. भारतीदासन की अध्यक्षता में नगर पालिका निगम के प्रथम सम्मेलन का आयोजन किया गया । इसके पहले पीठासीन अधिकारी के रुप मे कलेक्टर ने यहां नव निर्वाचित पार्षदों को शपथ दिलाई।

प्रथम सम्मेलन में सबसे पहले महापौर पद के लिए पार्षदों ने मतदान किया। मतपत्र और मतपेटी के आधार पर इस निर्वाचन में कलेक्टर एवं पीठासीन अधिकारी ने महापौर पद के दोनों प्रत्याशियों श्री एजाज ढेबर और मृत्युजंय दुबे से समक्ष मतपत्रों की गिनती की। मतगणना में एजाज ढेबर को 41 और मृत्युजंय दुबे को 29 मतपत्र प्राप्त हुए।

इसके उपरांत नगर पालिक निगम रायपुर के अध्यक्ष (स्पीकर) पद के लिए हुए मतदान में प्रमोद दुबे को 39 मत तथा डाॅ. प्रमोद कुमार साहू को 31 मत प्राप्त हुए। इसी तरह अपील समिति के सदस्य के रूप में कुवंर रजयंत सिंह धु्रव, मंजु वारेन्द्र साहू, सरिता वर्मा और उत्तम साहू का निर्वाचन निर्विरोध हुआ। मतगणना के उपरांत कलेक्टर ने महापौर पद के विजयी प्रत्याशी एजाज ढेबर को महापौर पद तथा प्रमोद दुबे को सभापति पद के रूप में निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र प्रदान किया। उन्होंने अपील समितियों के सदस्यों को भी प्रमाण पत्र प्रदान किया।

इस अवसर पर सबसे पहले नवनिर्वाचित पार्षदो ने शपथ ली कि वे विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखेगें तथा भारत की संप्रभुता तथा अखण्डता बनाये रखेगें तथा निष्ठापूर्वक एवं ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेगें। इस अवसर पर नगर निगम रायपुर के कमिश्नर शिव अनन्त तायल भी उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.