रायपुर(बीएनएस)। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा सोशल डिस्टेसिंग रखने की अपील का प्रदेश के दूरदराज और वनांचल क्षेत्रों में भी पूरी गंभीरता से ग्रामीणों द्वारा पालन किया जा रहा है।
वनांचलों में भी लोग अपना रहे हैं सोशल डिस्टेंसिंग@bhupeshbaghel @ChhattisgarhCMO
Read More: https://t.co/B25UEQoQpk pic.twitter.com/TUIbJ0l29W
— Jansampark CG (@DPRChhattisgarh) March 26, 2020
प्रदेश के ग्रामीण भी अच्छे ढंग से इसका पालन कर रहे हैं। सार्वजनिक स्थानों में जैसे मिल्क पार्लर, नलों हैण्ड पम्प, किराना दुकान आदि में लोग स्वस्फूर्त ढंग से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं। ग्रामीण गांवों में हैण्ड पम्प में पानी लेने आने वाले लोगों को एक मीटर की दूरी बनाए रखने के लिए निर्धारित दूरी पर चूने का गोल निशान भी बनाए हैं। इससे पानी भरने वाले एक निश्चित दूरी में रहते हैं। ग्रामीणों की इस जागरूकता की प्रशंसा हो रही है। इसी प्रकार मिल्क पालरों में भी एक-एक मीटर की दूरी पर निशान चिन्हित किए गए हैं। एक निश्चित दूरी को बनाए रखने से कोरोना वायरस के फैलने की संभावना नहीं रहेगी।