नई दिल्ली। नये ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती से पेश आ रही ट्रैफिक पुलिस अब डिपार्टमेंट के लोगों को भी नहीं छोड़ने वाली है। दिल्ली पुलिस की ज्वाइंट कमीश्नर मीनू चौधरी ने आदेश दिया है कि अगर कोई भी पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान या फिर ऑफ ड्यूटी में भी वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करता है तो उसे दोगुना जुर्माना देना पड़ेगा।
मोटर व्हीकल अधिनियम लागू होने के बाद चलान की राशि बढ़ गई है लेकिन अब अगर कोई पुलिसवाला बिना हेलमेट का गाड़ी चलाता है तो उसका भी चलान कटेगा। मीनू चौधरी के आदेश के मुताबिक अब पुलिसवालों और आम लोगों में फर्क नहीं समझा जाएगा, क्योंकि नियम सभी के लिए एक समान होते हैं। आपको बता दें कि ज्वाइंट कमीश्नर के आदेश की कॉपी हर एक पुलिस चौकी को भेजी जा चुकी है।
आदेश जारी होने के बाद से पुलिसकर्मी काफी परेशान दिखाई दे रहे हैं। उनका कहना है कि आपात स्थिति में हम ट्रैफिक नियमों का पालन कैसे कर पाएंगे ? इतना ही नहीं कुछ पुलिसकर्मियों ने कहा कि हमारी कोशिशें होती हैं कि हम सभी नियमों का पालन करें। लेकिन कई बार आपात स्थिति में या फिर वारदात की जानकारी मिलने पर जल्दबाजी में हमें वहां पहुंचना पड़ता है ऐसे में नियमों का उल्लंघन हो जाता है।